Sunday, June 15, 2014

आवाज़ उठती है तो तालियाँ तो बजती हैं ....
_________________________________________

सिनेमा हॉल की स्क्रीन पर सीन चल रहा है.…

जिसमें एक लड़की जिसका अपहरण हुआ है और हाथ-पाँवों से बंधी पड़ी है. उसे देखते हुए हॉल में बैठे पांच छह लड़कों का ग्रुप बात करता है कि ''देख ले इसके कपड़ों में क्या -क्या दिख रहा है " जबकि लड़की दृश्य में रो रही है।
जिसमें एक लड़की जो अपने बचपन के घावों को याद करके चीख़ती है.. उसे देखते हुए हॉल में बैठे पांच छह लड़कों का ग्रुप अपशब्दों भरी भाषा में अपने डायलॉग से ऐसे दृश्यों को अश्लील बनाता हैं जिन्हे फ़िल्म के दृश्य में अश्लील नहीं दिखाया गया।

इतनी गन्दी भाषा उनके आगे की पंक्ति में बैठी एक लड़की बर्दाशत नहीं कर पाने के कारण फ़िल्म छोड़कर चली जाती है। लेकिन उन पांच छह लड़कों की अश्लील कमेंट्री चालू रहती है।

अचानक सिनेमा हॉल में तीन चार स्त्रियों की तेज आवाज़ आती है "उठाकर फेंक दो इन लड़कों को हाल से बाहर …बुलाओ गॉर्ड को "
उनका इतना कहना था कि पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूँज उठी। …

इसके बाद तो फ़िल्म के पूरे होने तक उन पांच छह लड़कों में से किसी ने कोई आवाज़ नहीं निकाली।

आवाज़ उठती है तो तालियाँ तो बजती हैं
ग़लत आवाज़ें इसी तरह बंद होती हैं।
______________________________________
kanchan
लड़कियाँ -------
__________________________________

लड़कियांे की किताबें कवर चढ़ी होती हैं
किताबों के कवर के भीतर वे रख लेती हैं प्यार

लड़कियों के बालों से लट निकली होती है
बालों से निकली लट को चिपका लेती हैं गाल से
उनके गाल से चिपका होता है उनका प्यार

लड़कियां अपनी चाय का रंग तय करती हैं
अपनी चाय के रंग में घोलकर पी लेती हैं प्यार
लड़कियां अपने हर रंग को ख़ास बनाती हैं

लड़कियों के पर्स में कई डिब्बियां होती हैं
अपने पर्स की डिब्बियों में न जाने
कितनी बार खोलती बंद करती हैं प्यार

प्रेम पर लिखने वालो तुम्हें पता भी है क्या
लड़कियां कहां कहां छुपा लेती हैं अपना प्रेम

तुम उन्हें गुलाब और गुलाबी गालों में तकते हो
किताब के सूखे फूलों में चुनते हो
तुम्हें क्या पता लड़कियां प्रेम में
कहां कहां होती हैं तुम्हारे भीतर

तुम्हारी चाय के कप में
तुम्हारे बालों की लट में
तुम्हारे कंधे की छांव में
तुम्हारी उंगली के पोर में
तुम्हारे क़दमों की आहट में

लड़कियां नहीं होती सिर्फ
सुर्ख गुलाब और गुलाबी गालों
न किताबों के पन्नों के बीच रखे सूखे हुए फूलों में

जैसे रख लेती हैं अपने कानों के संगीत में अपना प्यार
तुम उन्हें अपने कैनवस के रंगों में उतार लो

प्रेम की क़लम को थामने से पहले
प्रेमिका के दिल की झन्कार से पहले
ज़रा जान लेना दिल थामकर
लड़कियां कहां कहां छुपा लेती हैं अपना प्रेम
तुम्हें कुछ पता भी है!
---------------------------------
कंचन
एक अपील .... / दो टूक बात ....!
______________________________________

दिवस कभी ख़त्म नहीं होता,
अलबत्ता विभावरी बीत जाती है …

जो प्रेम करते हैं उनके लिए हर दिन ,
हर पल किसी वैलेंटाइन से कम नहीं होता

जो पतिव्रता होती हैं उनकी हर साँस 
करवा-चौथी व्रत में लगी होती है

जो पीड़ा और करुणा में आकंठ डूबे हैं
वे देह की नसों का ख़ून आँखों में उतारते हैं
दिवस कोई नया हो चाहें या विभावरी बीत चुकी हो !

स्त्रियों और पत्नियों के ख़िलाफ़ जो
मज़ाक ,चुटकुले ,जुमले एन्जॉय किये जाते हैं …
पत्नी के बिना जिस आजादी और
खिचड़ी ,आमलेट को गौरवान्वित किया जाता है.....

उसे तुरंत और हमेशा-हमेशा के लिए बंद कीजिये !

कोई बौद्धिक और संवेदनशील जब पत्नी को
हत्यारी कहने का चुटकुला सुनाता है
कोई विभाबरी बीत जाने पर जब
अपने बच्चों के पीछे भागने का जुमला फेंकता है
कोई पत्नी के न होने पर जब खिचड़ी और आमलेट
पर अपनी आज़ादी को गौरवान्वित करता है
कोई चूड़ियों को कमजोरी बताता है
तो साफ़ दिखता है कि नेपथ्य का संगीत
कहाँ से बज रहा है…

दोस्तों , किसी कविता की लय में तैरते हुए
वाहवाही के किसी टुकड़े पर थिरक जाना
या किसी पर धारदार खंजर फेंकना लक्ष्य नहीं है

यह सिर्फ़ उस भाषा को रोकने में शूरवीरों के लिए एक अपील है
जो खुले आम अपने बौद्धिक और संवेदनशील हौसले को
जाने /अनजाने में अस्वीकृत हिमाक़त में बदल देते हैं

दो टूक बात -
स्त्रियों के ख़िलाफ़ ,पत्नियों के ख़िलाफ़
शालीन मज़ाक की आड़ में
किये जाने वाले अपमान को बंद कीजिये
तुरंत …
अभी.....

क्या जरूरत है कि आधी घरवाली की तर्ज़ पर
आधा घरवाला के चुटकुले सुनकर सवाल किये जाए ?

हिम्मत और हौसले इतने !
कि स्त्रियों के सामने ही
पत्नी और स्त्री के ख़िलाफ़
चुटकुले और जुमले सुनाकर ठहाका लगता है
और दिवस विभावरी बन जाता है
स्त्री बच्चों के पीछे भागने लगती है
कोई पत्नी हत्यारी कहे जाने पर
पति को खाना देना बंद कर देती है
कोई पति फिर सिर्फ आमलेट बनाकर
आज़ादी बयान करता है

कोई कविता फिर स्त्री इन्क़लाब ज़िंदाबाद के नारे लगाती है
कोई स्त्री फिर कोई अपील ,कोई पीड़ा बयान करती है
_______________________________________________
कंचन
कोरा गुलाल……
-----------------------------

बर्फ़ से जमे तुम्हारे
एहसास को पिघलाने
होली की गुनगुनी हवा
मचल-मचलकर आयी है!

मेरा गाल सुर्ख़ हुआ है
लेकिन मेरे हाथ का 
पीला गुलाल कोरा है !…

मैं टेसू का फूल बनूं अब
और चेहरे सबके रंग आऊँ
तुम बादल से रंग बन बरसो
मैं बन गुलाल अब उड़ आऊँ।

हुड़दंग आज मद मस्त खड़ा
झूम- झूम फ़ाग उठ गाता है
तुम बन पिचकारी बरस पड़ो
यह रंगा ख्वाब अब आता है …
___________________________
कंचन
बच्चे भगवान् का रूप होते हैं
______________________

आज महानगर की एक माँ मिली
कहने लगी कि मेरे बच्चे से
आस-पास के सब लोग
हाय हेलो करते हैं
बोर होते हैं तो उसके साथ
दिल लगाने भी आते हैं
अपने मोबाइल कैमरे से 
उसके साथ फ़ोटो भी खिंचवाते हैं
लेकिन कितना भी जरुरी हो
तब भी बच्चा उनके पास छोड़ नहीं सकते
पहली बात भरोसा ही नहीं किसी का
फिर कर भी लो
तो उनका घर गन्दा हो सकता है
बच्चे के खेलने से
और बच्चे तो शू पॉटी भी जाने लगते हैं
उनके साथ सिर्फ फोटो ही अच्छा लगता है

आज वह दुखी थी कि
कल बच्चे ने होली पर उनकी बालकनी को
अपनी पिचकारी के पानी से गन्दा कर दिया था
तो आज वे खानदान तक को गाली दे रहे थे
और पुलिस बुलाने की धमकी भी दे रहे थे
यह बताते बताते वह हंस पड़ी क्या पुलिस को यही काम है ?

फिर कहने लगी कि बॉस छुट्टी ही नहीं देता
जब बच्चा बीमार होता है
फिर कहने लगी कि
यह टीवी पर जो कार्टून आते हैं
इनका बड़ा सहारा है
बच्चा इन्हें ही अपना समझता है
बोलती ही जा रही थी बिना रुके
कि मुझे तो यह नौकरानियाँ अपनी लगती हैं
इनके भरोसे ही तो मेरा बच्चा पल रहा है
फिर कहती कि एक बात बताओ -ये सरकार
नौकरानियों को ट्रेंनिंग क्यों नहीं देती ?
जिससे ये मेरे बच्चे ठीक से पालें

फिर जोर-जोर से रोने लगी
अचानक पास खड़े अपने बच्चे को
थप्पड़ जड़ दिए और बोली
मैंने कब बच्चा चाहा था ?
...........................
पति तो न तब कुछ बोला
न अब। ....
बच्चे की स्कूल की टीचर भी तो
मुझे ही फोन करती है
पड़ोसिन भी मुझे सुनाती है
आया न आये तो मुझे ही बच्चे के पास
रुकने के लिए छुट्टी लेनी पड़ती है
मेरी प्रमोशन हो ही नहीं पाती
बॉस मुस्कुरा कर कहता
आप बच्चे तो पाल लीजिये पहले। …

वह रो रही थी लगातार
जैसे उसे कोई छील रहा हो बरसों से

मेरे सामने पार्क में
सुन्दर खिलखिलाते बच्चे बॉल खेल रहे थे
बच्चे भगवान का रूप होते हैं.…
____________________________________
कंचन
कुछ कहूँ ...तो कुछ लोग कहेंगे कि
अरे आज भी ऐसा होता है क्या… ?
_______________________________

1 -लड़की फेस बुक पर अपने मित्रों से एकदम काट दी गयी
क्यों कि अब उसकी शादी हो गयी है।
अब दोस्तों और दोस्तियों की जरुरत क्यों ?
उसका फेस बुक अकाउंट बंद कर दिया पति ने। …

2 -आज साठ की उम्र के दो पुरुषों ने कई उदाहरण देकर 
मुझे पूरी तरह सहमत करवाया इस बात पर
कि उनकी उम्र के पुरुष अपनी पत्नियों के
स्वास्थ्य की परवाह और लम्बी उम्र की कामना करते हैं। …
लेकिन मैं युवा उम्र के ऐसे उदहारण
उनके सामने नहीं दे पायी जहाँ पति पुरुष
पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता करते हों। ....
मैंने बहुत सी स्त्रियों को गोली खाकर
सालों साल काम करते देखा है। ....

मेरे थोड़ा सशंकित और उदास चेहरे को देखकर
वे दोनों जोर से ताली पीटकर ठहाका लगाकर हँसे
और मुझसे बोले कि "युवा उम्र में
फ़िक्र करने की जरूरत नहीं होती
सेवा करने वाली और साथ देने वाली खूब मिलती हैं। .... "

3-जिस युवा भाई और पति की अपनी
फ्रेंड लिस्ट में खूबसूरत चेहरे वाली कई फीमेल फ्रेंड्स हों
वह अपनी बहन और पत्नी को
अपना प्रोफाइल फोटो लगाने से मना कर देता है
वे लड़कियाँ / स्त्रियाँ अपने चेहरों की जगह
कोई फूल लगा लेती हैं। ....

4 -लड़की को ड्राइविंग सिखा दी क्यों कि
परिवार माडर्न है, लेकिन
भाई और पिता कुछ दिन बाद ही उसके लिए
ड्राईवर रख देते हैं। ....
कारण दो हैं कि एक तो सड़क पर चलने वाले
मर्दों ने सारी सड़कें खुद ही चांप लेने का ठेका लिया है
दूसरे, लड़की कहाँ जाएगी अपनी मर्ज़ी से
इसकी फ़िक्र नहीं करनी पड़ेगी। …

अभी और भी बहुत कुछ कहना है जो होता है
जिसके लिए न कोई आवाज उठती है
न कोई खनक सुनायी देती है ....
राजनीतिक हलकों में कहीं धुँआ सुनायी दे
अगर किसी को तो उन्हें भी बताना
जो झट से कहते हैं क्या आज भी ऐसा होता है। ....
__________________________________________
कंचन
लहूलुहान बचपन !
__________________________________

कल एक खबर थी कि पति पत्नी दोनों काम पर गये थे
घर में छोटा बच्चा नौकरानी के साथ रहता था
जब वे शाम को घर वापस आये तो
नौकरानी खून में लथपथ मृत पड़ी थी और
बच्चा भी बेहोश था। ....

पहले भी एक ख़बर थी एक घर में 
बच्चा रखने वाली नौकरानी बच्चे को लेकर भाग गयी थी
कई दिन बाद बच्चा मिला।

एक दिन ख़बर थी कि एक माँ ने
सास से दुखी होकर अपने बच्चे को
तीसरी मंज़िल से नीचे फेंक दिया

एक डे-केयर में छोटे बच्चों को अफ़ीम
खिलाया जाता था ,जिससे बच्चे सोते रहें

एक घर में नौकरानी बच्चे से घर के काम करवाती थी
और डराकर रखती थी कि वे सच न बताएं माँ बाप को

एक खबर पढ़ी थी कि माता पिता के जाने के बाद नौकरानी
उनके बच्चे को किराये पर देती थी भीख मंगवाने के लिए

इन सब बच्चों ने अपनी किस्मत से अच्छे पढ़े लिखे माता पिता पाये
लेकिन यह उनका दुर्भाग्य हो गया क्यों कि
पढ़े लिखे माँ बाप ने तो उन्हें असुरक्षित हाथों में सौंप दिया

मेरी आप सबसे अपील है अपने बच्चों की सुरक्षा से समझौता न करें
न बोल पाने वाला बच्चा कैसे अपनी सुरक्षा की मांग करेगा ?

बचपन की किलकारी कानों में लहूलुहान चीख बन रही है
इसे बचाएं !
_______________________________________________
कंचन
फिर ढहा एक खूबसूरत शहर
सवालों के ज़लज़ले उठान पर हैं ……
__________________________________

जलजला आया जब केदारनाथ के पहाड़ों पर
तब ऊपर की खूबसूरत झील ने ऐसा कहर ढाया
कि मन खुद कह उठा मुझसे -
पहाड़ अब सुन्दर नहीं लगते !

अभी खूबसूरत स्मार्ट सिटी पर 
रवीश कुमार की रिपोर्टिंग देख ली
अब कैसे कहूँ कि कुछ शहर खूबसूरत होते हैं !

क्लीन सिटी में पढ़ने और
गन्दी बस्ती में रहने वाला बच्चा
साफ़ बस्ती और सुन्दर पार्क का मतलब जानता है
बड़े होकर सफ़ाई और विकास करना चाहता है
पत्रकार ! उस वक़्त आपके भीतर वैसा ही कोई
बरसों पहले का बच्चा मुझे क्यों दिखायी दिया ?
हिम्मत तो है भई आप मर्द होकर
औरतों के सामने खड़े दूसरे मर्द से कह देते हो कि
अपनी औरतों से क्यों पानी भरवा रहे हो?
आप खुद पानी क्यों नहीं भरते ?

एक और बात हर क्षेत्र में जाकर
एक जानकार सहयोगी लड़की खोज लेते हो
जबकि मर्दानगी ताल ठोकती है कि
सारा कुछ हमी तो दुनिया को बताते हैं

जियो रवीश कुमार …जी भर के जियो
सुंदर शहर के खूबसूरत नक़्शे को
अपनी नज़र से क्या खूब नोचा
किरचें अब तक चुभ रही होंगी
सुन्दर आँखों में झाँककर गाना गाते
युवा की आँख में !

कैसे कहेंगे अब सुन्दर शहर के पीछे के
ढलान वाले शहर को देखे बिना कभी
किसी स्मार्ट सिटी को सुन्दर शहर
तुम सवाल की शक्ल में जलजले उठा रहे हो
खूबसूरत शहर को आइना दिखा रहे हो

बच्चे की आँख में अपनी आँख को डालने का हुनर
और अपनी आवाज़ को दिल में उतार देने का जादू
एक कप चाय में मिट जाता है तुम्हें इतना भी मालुम है ?
अलबत्ता दिल खट्टा हो तो खट्टा रायता खाने में गुरेज़ नहीं।
क्यों है न.… ?
अच्छा जो भी हो
आप खूब जी भर के जियें अपना काम
इस देश के बच्चों को आपके कैमरे की अभी बहुत जरुरत है
उनका जनरल नॉलिज अभी बहुत बढ़ाना है। ……
___________________________________________
कंचन
208LikeLike ·  · Promote · 
"…कबूतर ने अपने बच्चे की सुरक्षा में ,
आसमान छोड़ रखा है ! "
___________________________________

किचेन की खिड़की और खिड़की के दरवाजे के बीच
सुरक्षित जगह ढूंढकर कबूतर ने दो अंडे रखे।

सात साल के छोटे बच्चे ने देखा तो
उसके अंदर चूजे देखने की उत्सुकता से उन्हें उठाना चाहा

चार साल के बच्चे ने ऐसा करने से मना किया -
कि ''फिर इसके माता -पिता इसे ढूँढेंगे तो परेशान होंगे
अगर कोई हमे ले जाये तो हमारे माता-पिता हमें कहाँ ढूँढेंगे ? ''

फिर दोनों खिड़की के पास जाकर रोज उन्हें देखते रहते
और इंतज़ार करते कि चूज़ो की आवाज़ कब आएगी ?……

तीन दिन बाद माँ से सवाल किया कि
''कबूतर तो आसमान में उड़ा करते हैं
लेकिन यह तो हर वक़्त यहीं बैठा रहता है
उड़ता क्यों नहीं ?
इसे प्यास भी तो लगती होगी ,
खिड़की में पानी रख दो न !"

"…कबूतर ने अपने बच्चे की सुरक्षा में ,
आसमान छोड़ रखा है "

न जाने कितने कबूतर अपने बच्चों की फ़िक्र में
अपने घोसलों में दुबके हैं!

कबूतरों ने पानी में कंकड़ डालने की कोशिश भी छोड़ दी है
तेज़ तूफानी आँधी में समेट रखे हैं अपने पंख
कंकड़ जमा कर लिए हैं घोंसले के आस-पास
ताकि सिर्फ़ बचा सके एक घोंसला
जिसमें बच्चे हैं !

कबूतर की नज़र की प्यास में
आँधी के पार से आने वाली
किसी बूँद की ठंडक है। …

बच्चे चूजों की फ़िक्र में हैं ,
खिड़की में रखा पानी किसी स्ट्रॉ के इंतज़ार में सूख रहा है!……
__________________________
कंचन
भीड़ /गैंग से संवाद करना होगा!
भीड़ में कोई मदद करने नहीं आता.…
__________________________________

लड़की भीड़ में भी अकेली होती है
लक्ष्मी का चेहरा एसिड का शिकार भीड़ में हुआ
प्रीती ने अपना जीवन भीड़ भरी ट्रेेन में खोया
अरुणिमा को भीड़ भरी ट्रेन से फेंक दिया गया
पूर्वोत्तर के लड़के को भीड़ ने पीटकर मार डाला
लोकल बस ,मेट्रो में भीड़ रगड़ देती है पूरा बदन 
भीड़ औरत को सड़क पर नंगा कर रही है
लड़कियाँ गैंग रेप का शिकार होती हैं …

माँ सिखाती रही हमेशा कि
सूने रास्तों पर न जाना
भीड़ में कोई डर नहीं होता!
बार -बार सरकार ने भी नोटिस चिपकाये
कि लड़कियाँ सुनसान रास्तों से गुजरते हुए
सावधान रहें।

अकेले मिलने पर इंसानी दर्प से चेहरा चमक उठता है
वही चेहरा भीड़ में शामिल होकर जहरीला दंश हो जाता है ?

जो अपने घर में स्त्री को हर वक़्त टीसता है
वही भीड़ में जाकर मानवता के नारों की गूँज उठाता है

स्त्रियाँ भी भीड़ के सशक्तिकरण में गूँज उठती है
तीन पग में धरती नापने का हौसला भरती हैं
लेकिन अकेले एक सड़क तक पार नहीं कर पातीं

नागपुर के कोर्ट में औरतों की भीड़ ने ताकत दिखाई
यही ताकत दिसंबर घटना में देश को जगा गयी

एक भीड़ फिर घरों में जाकर अकेली दुबक गयी
एक नई भीड़ रेप को गैंगरेप में बदल गयी
अब रेप नहीं गैंगरेप का जलजला आता है

भीड़ घर- घर में आग फूंक देती है
भीड़ जिन्दा जला तक देती है

खौफ़नाक भीड़ में पागल हुए इंसानों को
बाहर लाने की भाषा की तलाश में हूँ

भीड़ से संवाद करती भाषा का गल्प रचने की उधेड़ बुन में हूँ
क्योंकि भीड़ में कोई मदद करने नहीं आता ....

निजी संवाद की भाषा में तो पुरुष स्त्री से मोहक सुरक्षित बातें कर लेता है
निजी तौर पर हर कोई इंसानियत का साथ दे देता है
लेकिन भीड़ में मदद से पहले लिबास,भाषा और नाम देखा जाता है
अपनी जातिगत अस्मिता की पहचान देखी जाती है

क्या इसीलिए लड़की भीड़ में भी डरती है ?
और इंसान कहीं सुस्ताने से पहले
भीड़ के चेहरे पहचान लेना चाहता है ?

हमें भीड़ से इंसान को बाहर लाने की खातिर
भीड़ से संवाद करना होगा

क्योंकि भीड़ में कोई मदद नहीं करता
क्योंकि भीड़ की ताकत घर तक साथ नहीं जाती

क्योंकि भीड़ के हमले से अकेले बचना भी तो मुमकिन नहीं होता....
_________________________________________________
कंचन
मौत से बार-बार इतना सामना होना भी तो ठीक नहीं कि मरने से लगने वाला डर जाने लगे और मरने की चाह उठने लगे। आखिर कितना समझाया जाये दिल को ? मौत तो हर तरफ बिखरी पड़ी है। लगता है जैसे ज़िंदा लोगों को देखकर अट्टहास कर रही है। कोई उम्र हो जाने से जा रहा है तो कोई असमय ही कैंसर, हार्टअटैक ,ब्रेन हैमरेज से चल दिया। सामूहिक रूप में कभी ट्रेन के पलट जाने से तो कभी पहाड़ी जलजला के जाग जाने से इकट्ठे हजारों की तादाद में लोग काल का ग्रास बन जाएँ। प्रकृति की ख़ूबसूरती देखते बीस लोग अचानक तेज पानी के बहाव में बह जाएँ। कोई अपनी छवि की फ़िक्र में छत से कूदकर मिट जाये तो किन्ही नाबालिग लड़कियों को बलात्कार के बाद मारकर पेड़ से लटका दिया जाये। कोई ऑनर किलिंग में जान से जाये तो कोई अपने माता-पिता का सामना न कर पाने से खुद ही स्कूल की छत से कूदकर जान दे दे। किसी को ससुराल में ज़हर देकर मार दिया जाए तो कोई खुद ही धोखा खाकर गले में फन्दा लटकाकर अलविदा कह जाए। ऑफिस में साथ बैठने वाले मित्र की अगले दिन हार्टअटैक से मृत्यु की ख़बर और फिर छह महीने बाद ही उनकी पत्नी का कैंसर से चले जाना और उनके बच्चों का अचानक अनाथ हो जाना। पिछले दस वर्षों में परिवार के छह लोगों का चले जाना जिनमें एक को छोड़कर बाकी सब पैंसठ के भीतर की उम्र के रहे। शेष ज़िंदा बचे भी सब तितर- बितर। लड़कियों और बहुओं का क्या भावनात्मक लगाव कहीं। उनका लगाव तो उनकी कैद की चहारदिवारी है। वहाँ से बाहर उनकी कोई आवाज़ नहीं जाती। कई बार मुर्दों में ज़िंदा भी शामिल नज़र आते हैं। यह बार-बार मौत से सामना कमजोर कर रहा है या मज़बूत बना रहा है। कितनी कठोर है यह मौत की शक्ल में रोज़ गले लगती ज़िंदगी। है कोई ऐसा दिन जब कोई अख़बार मौत की ख़बर के बिना छपा हो। चेहरे से हँसी अब ग़ायब होती जा रही। आइना भी अब कभी मुस्कुराता नहीं। बैकग्राउंड में संगीत मौत का बजता है। उफ्फ़ ! लतीफों के ऐप्प भी मिलने लगे हैं। मौत ज़िंदगी का मखौल उड़ाकर हंसने लगी है। मौत अब हर चौराहे , बेधड़क दिन में तीन बार की ख़ुराक की शक़्ल में पुड़िया बनी जेब में पड़ी रहती है। इतने कठोर सच का बार-बार सामना करना और फिर दर्शन के शास्त्र में कान दिए जाना ही अगर ज़िंदगी है तो मौत क्या बुरी ? जिन्हें संघर्ष करते और फाकामस्ती से जीते देखकर जीते हैं लोग… वे खुद भी मौत के हमले से कहाँ बच पाते ? तो फिर सारे कारज क्या जीवन काटने भर के लिए मौत के इंतज़ार में किये जाते हैं ?
स्वाद,शब्द और स्मृति : 
_________________

दो सप्ताह पहले माँ मेरे घर आयीं। मैंने एक दिन अरबी की सब्जी बनायी। खाने के बाद कहने लगीं कि आज तो तुमने बिलकुल वैसे स्वाद की सब्जी बना दी है जैसी पापा के सामने सालों पहले बनती थी। ऐसी तो अब हम भी नहीं बनाते। मैं सिर्फ मुस्कुरा पायी। कहा नहीं कि मैं तो हर त्योहार पर दादी की पसंद की दाल की कचौड़ी ,अरबी,कद्दू की सब्जी बना लेती हूँ। जिस बहन को ससुराल वालों ने मार दिया उसके पसंद की चटनी और तेहरी बना लेती हूँ। सास के स्वाद की याद में सब्जी मसाला पीसकर कालीमिर्च की मसालेदार सब्जी बना लेती हूँ। कभी -कभी नानी के घर वाली बिलकुल फीकी दाल भी बनाती हूँ। पता नहीं क्यों मुझे स्वाद और व्यक्ति की पसंद का जुड़ाव बहुत महत्वपूर्ण लगता है। जब चिट्ठियाँ लिखने का चलन खूब था तब बहुत बार दिवाली की रात और होली के हुड़दंग के समय हम अपने कमरे में बैठ दोस्तों और रिश्तेदारों को चिट्ठियाँ लिखा करते थे। क्योंकि लड़कियाँ न तो घर से बाहर निकल सड़क पर रंग खेलतीं और न ही दिवाली के पटाखे और जुए के खेल खेलती। हम अपने समय में किसी को स्वाद से याद किया करते हैं तो किसी को शब्दों से। 

Thursday, February 27, 2014

आहटों का तांडव …
__________________________

तीन पग में पूरी धरती
नापने का सपना देखने वाली औरत
असल ज़िंदगी में एक सड़क तक
अकेले पार नहीं करती !…

जब आदेश मिलता है
तो अकेली होने पर ज़हरीले जंगल में भी 
पाल पोसकर तैयार कर देती है
दो वीर योद्धा …

फिर जब आदेश मिलता है
अग्नि -परीक्षा देने का
तो धरती फोड़ उसमें समा जाने का
हौसला रखती है

हौसले के कारण तो
टांग काट दिए जाने पर भी
एक औरत एवरेस्ट पर चढ़ गयी
एक औरत धरती में समा गयी
एक औरत ने गायब कर दीं
सारी सड़कें अपने ख़वाब में
और नाप ली सारी धरती
तीन पग में।

तीन पग में
धरती नाप लेने वाली औरत
अपनी खिड़की से
सड़क पार का चाँद नहीं ताका करती
वह भर लेती है अपनी दोनों आँखों में
चाँद और सूरज एक साथ
उसके हांथों की उँगलियों से
एक साथ झर उठते हैं
आकाश के टिमटिमाते तारे
जुगनुओं से भर गया है मेरा अहाता
किसी भैरवी की नयी बंदिश
अभी उठने को है....

हौसलों का डमरू
मेरे बादलों में गूँजता है
आहटों के तांडव से थिरक उठता है
कोई नटराज नयी मुद्रा लिए हुए …
___________________________________
कंचन

Wednesday, February 26, 2014

एक सिगरेट के धुएँ की उम्र जितनी हँसी है मेरी
ये मेरी आवाज़ का जादू है कि आकाश गूंजता है
बादलों के सफ़ेद फाये !
______________________________

बंजर ज़मीन से टकराकर
बदहवास लौट आती है
दबी हुयी कोई चीख़
थके पांवों से बेहाल
छोड़कर अपनी चप्पलें
अपनी क़ैद में वापस !

फिर चढ़ जाती हैं नंगे पांव
ऊँचे ख़ूबसूरत पहाड़ों पर
लिपट-लिपट जाती है
हवा के किसी झोंखे से
उड़ जाती बादलों के फाये पर
बहने लगती है बेलगाम
तेज़ बहते पानी की लहरों संग

खिलखिला उठती है !
पानी की लहरों के बीच
किसी पत्थर पर बैठ
वह दबी हुयी चीख़
जो बरसों बाद
घर से बाहर भागती है.…

सुना नहीं गया उसे कभी भी !
न आज जब वह खिलखिला उठी
न तब जब उसे दबा दिया था जोर से

बहरे और गूँगे होने का चलन
अब हमारी चमकदार पहचान है

हम आबाद शहर के चौराहे पर हैं
जिसकी हर राह की मंज़िल
किसी वीरान बस्ती से मिलती है
जहाँ चीखें बेख़ौफ़ खिलखिलाती हैं

वीरान बस्ती का पता सबकी ज़ेब में है
ज़ेब में नन्हीं पाज़ेब खनकती है
ज़ेब में कोई लोरी सिसकती है
ज़ेब से जब निकल भागता है कोई मिल्खा
तब दुनिया के हाथों से ताली बज उठती है

वीरान बस्ती में हर रात
किसी थियेटर के मंच पर
यही रंगीन जश्न होता है
फ़िर कोई चीख बेख़ौफ़
खिलखिलाकर
बदहवास लौट आती है
किसी बंज़र ज़मीन से टकराकर
थके पांवों बेहाल
छोड़कर अपनी चप्पलें
अपनी कैद में वापस !

उसकी गोद में गिर पड़ते हैं
नीले बादलों के सफ़ेद फाये ....
______________________________________
कंचन

Friday, February 21, 2014

जानते कितना हैं हम ------------------
___________________________________________

तुम्हारे धूम थ्री के संगीत के बीच में भी
मैं अपनी माँ का गाया *सासुल पनिया * गाती हूँ
तो तुम्हें गुस्सा क्यों आता है ?

तुम्हारे तारकोवस्की के सिनेमा के बीच में भी
मैं स्टोव की लौ में जली अपनी पड़ोसन को ही देखती हूँ
तो तुम्हें हैरानी क्यों होती है ? 

तुम्हारे संस्कृत उवाच के संगीत के बीच में भी
मैं अपनी दादी की कहावतें ही बुदबुदाती हूँ
तो तुम्हें खीज क्यों आती है ?

तुम्हारे कैनवास की भव्य कलात्मकता के बीच में भी
मैं नयी उंगलियो से खींची गयी टेढ़ी लकीरों को ही देखती हूँ
तो तुम्हें बहुत जोर से हँसी क्यों आती है ?

तुम्हारे झंडे के नीचे उठे चीखों के शोर के बीच में भी
मैं अपने हाथों से एक नया स्मारक खड़ा करके आती हूँ
तो तुम्हें पुरानी तारीख़ क्यों याद आती है ?
______________________________________
कंचन
पाठ कहाँ से आता है ------------------?
_________________________________________________

सिखाया तो यह भी बचपन से जाता है
'आपस में हम भाई भाई '
लेकिन यह समझने में
वर्षों लग जाते हैं कि
यह इस पाठ की ज़रूरत क्यों थी ?

खूब देशभक्ति के गीत गाये स्कूल में 
लेकिन जीवन में जो सच देखा
वह पाठ कहाँ से आता है?

देशभक्ति के गीतों से रोंगटे खड़े होते
उनमें ख़ून बहाने वाले वीर और योद्धा कहलाते------

लेकिन सरेआम सड़को पर
आम जनता का क़त्ले-आम !!
यह पाठ कहाँ से आता है ?

खूब सिखाया पढ़ाया जाता
'यत्र नार्यस्तु पूज्यते रमन्ते तत्र देवता '
कन्या पूजन और नारी शक्तिरूपा की कहानियाँ भी-------

लेकिन डायन,घायल और घसीटी जाती नंगी,
चीखती और मृत स्त्री की दुनिया !!
यह पाठ कहाँ से आता है ?

'मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है ' और
'वसुधैव कुटुंबकम ' का पाठ
हम सभी ज़रूर-ज़रूर पढ़ते हैं-------------

लेकिन नस्ल, जाति, भाषा ,क्षेत्र के अलग होने से ही
हत्या,अलगाव ,अकेलापन और आत्महत्या !!
यह पाठ कहाँ से आता है ?

****** ******** ***********
कुछ ही दिनों पहले छह लोग असम में मारे गये हिन्दी भाषी होने के कारण
यह एक खास क्षेत्र और राष्ट्र भाषा का मामला मानकर सब चुप रहे
क्या यह पहली बार हुआ ? पहले भी होता रहा है ---------------
कब तक चुप रहोगे ?
पाठ कब सही होंगे ?

कुछ ही रोज़ पहले नस्ल और संस्कृति की दुहाई देकर हमने अपना रंग बता दिया
यह एक खास रंग और खास देश का मामला मानकर सब चुप रहे
क्या यह पहली बार हुआ ? पहले भी होता रहा है ---------------
कब तक चुप रहोगे ?
पाठ कब सही होंगे ?

क्या इसलिए कि मरने वाले सड़क पर मरते हैं
और पाठ बंद कमरे में होते हैं ?

हम कब पाठ बदलेंगे ?
हम कब पाठ को सीधे जीवन की सड़क से जोड़ेंगे ?
बचपन कब तक आश्रम कुटीर बना लताओं और पुष्प गुच्छों से सजा रहेगा ?

पुस्तकों के कवर पेज पर बस्ता टाँगे बच्चे प्रभात फेरी में देशभक्ति के गीत गायेंगे
और पड़ोस में हुए क़त्ल से अनजान ईयरफ़ोन लगाकर कार्टून देखेंगे !!

सही रास्ता निकालता कोई कलाकार
बदहवास शक्ल में खोया-खोया लगता रहेगा तब तक
जब तक हम पाठ नहीं बदलेंगे!

मुस्कानें आग में बदलकर जलाएंगी हमे तब तक
जब तक हम पाठ नहीं बदलेंगे!

हम कब पाठ बदलेंगे ?
हम पथ कब बदलेंगे ???
__________________________________________________________
कंचन
दहशत में बच्चे पलते हैं !!
________________________________________

तुम लड़की को सड़क पर दबोच सकते हो
तुम युवा को सड़क पर पीट पीटकर मार सकते हो
तुम प्रेम की सजा में सामूहिक बलात्कार करवा सकते हो

तुम भीड़ बनकर सड़क पर नारे लगा सकते हो
तुम ज्ञानी होकर नये नये कानून बना सकते हो
तुम शांत होकर धर्म की राह दिखा सकते हो 

तुम ज़िन्दा नहीं कर सकते सड़क पर मारे गये लड़के को
तुम ज़िंदा नहीं कर सकते हॉस्पिटल में मरी लड़की को
तुम लौटा नहीं सकते उसकी खोयी अस्मिता को

तुम्हें पता है! तुम मिटा नहीं पाये उसकी पहचान
जिस पर तुमने एसिड डालकर चेहरा बिगाड़ा
तुम मिटा न सके उसकी अंधी आँख में जीते सपने
तुम उसके दिल का प्रेम भी कहाँ मार पाये
जिसे प्रेम करने पर सामूहिक बलात्कार करवाया

तुमने मार डाली अपनी इंसानियत और
अपने बच्चों के दिलों में दहशत भर दी
तुम्हारा पता हम सबको मालूम है
तुम सड़क पर ताकतवर भीड़ हो
और घर के अंदर दर्द में सने लाचार हो

तुम सिर पर उड़ती शातिर चील हो
जिससे अपने बच्चों को बचाना है
भीड़ की दहाड़ के बीच में घुसकर
खोये हुए इंसान का चेहरा उगाना है

नहीं ! यह सब कोरी बकवास और बुदबुदाहट है
सच यह है कि मैं शर्मिंदा हूँ और दहशत में हूँ
अपने बच्चों की फ़िक़र में सुकून की तलाश में हूँ

मैं सड़क पर हूँ ………………………
सड़क पर दहशत है ……………
दहशत में बच्चे पल रहे हैं………
_____________________________________________
kanchan
डोर या उड़ान----------------------------- !
__________________________________________________

जो उड़ा नहीं सकते 
आसमान में अपनी पतंग ................... 

वे कटी रंगीन पतंग को 
अपनी छत पर
लूट लेने के इंतज़ार में 
दिन भर अपनी नज़रों से उड़ान भरते हैं.…… 

उनकी नज़रों की पतंग
किसी के हाथ में नहीं होती
वह अपनी रौ में उड़ती आती
बिना डोर की रंगीन पतंग
किसी बसन्त के दिन …………

पतंग की ख़ूबसूरती
उसके रंग में है
उसकी डोर में ……

या खुले आसमान में
उसकी उड़ान में !

पतंग जो उड़ते उड़ते
पेड़ में अटके
फट जाए !

कश्ती जो बहते बहते गल जाए!

और दिल
उसका क्या ……………

(पतंग और कश्ती काग़ज़ की
और दिल सीसे का क्यों बनाया )

बसंत ,बरसात और
बरस दर बरस की ये बातें

उनकी बातें !!

या कटी पतंग को देखती
उड़ान भरती नज़र ------------------------
________________________________________________
कंचन
धीमी आवाज़ का शोर ……
__________________________________________________________

उसकी दबती धीमी आवाज़ को
तेज कर सकने की हिम्मत मुझे चाहिए

नहीं सुननी उसकी आवाज़ केवल अपने कान में
चाहती हूँ कि उसकी आवाज़ और उसकी पीड़ा से
गूँज उठे यह धरती और बृह्मांड

उसे धीमे से कहने की आदत है
उसमें प्रतिष्ठित लोगों के सामने घबराहट है
वह चाहकर भी चीख नहीं पाया कभी
उसकी पीड़ा में घुट गयी उसकी आवाज़ की तेजी

उसने बच्चों को देखा तेज दौड़ते हुए
उसने बच्चों की तेज आवाज़ को भी सुना
उसने भी औरों की तरह तेज़ दौड़ना चाहा
उसने भी औरों की तरह तेज बोलना चाहा

लेकिन उसके पाँव औरों की तरह नहीं थे
उसे कोई नहीं दे सकता सामान्य पाँव
लेकिन उसकी दबी हुयी आवाज़ तो तेज हो सकती है

उसकी धीमी आवाज़ उसकी घुटी हुयी पीड़ा है
उसकी दबती आवाज़ को तेज किया जा सकता है
उसके हौसले को ऊँचा करने की कोशिश में
उसकी आवाज़ भी ऊँची उठती जायेगी क्या ?

उसकी आवाज़ को तेज चीखना सिखाना है
उसकी घुटन को उससे बाहर निकालना है
उसके बँधे हाथ कंधे से ऊपर तक खड़े करने होंगे
उसका हाथ सिर्फ़ कोहनी तक ऊपर उठता है

कितना संकोच है उसके हाथों में, उसकी आवाज़ में
उसके मन की पीड़ा में,उसके मन की जरूरतों में

वह धीमी आवाज़ में तेज़ गति से जल्दी से
अपनी बात कहकर चुप हो जाना चाहता है
लेकिन अपनी आँखों के सपनों में वह चुपचाप
ख़ुद को किसी ऊंचाई पर अकेले देखता है

सपने देखने वाली उम्र में बच्चे तो
"शोर वाली जेनरेशन" का ताना सुनते हैं
लेकिन वह तो तेज आवाज़ निकालने के संकोच में
धीमे से ही कुछ कहकर जल्दी से शांत हो जाना चाहता है

मैं उसकी धीमी आवाज़ से उठती
किसी आक्रामक बैचेनी में हूँ

उसकी दबती धीमी आवाज़ को तेज़ करने की हिम्मत चाहिए ……
___________________________________________________________
कंचन
समझ … !!
_____________________________

क्या कोई मुझे बतायेगा कि
किसी लड़की को किसी लड़के से
एकतरफा प्यार हुआ हो
और स्वीकृति न मिलने पर
लड़की ने उसके चेहरे पर
एसिड फेंक दिया हो ?

क्या कोई मुझे बतायेगा कि
स्कूल में पढ़ते हुए किसी बच्चे ने
अपनी किताब में किसी लड़की को
पतंग उड़ाते ,नाव चलते देखा है ?
________________________________
कंचन
दूसरों का जंगल …! 
_____________________________________________

माँ ने अपने घर में पुरानी साड़ी से 
कपड़ों के नये आकार बनाना सिखा दिया 

माँ ने अपने घर की सिलाई मशीन से 
जीवन की कतरनों को जोड़ना सिखा दिया 

माँ ने अपने घर में रात के बचे खाने से 
जीभ को नये स्वाद का पता बता दिया

माँ ने अपने घर में रोज़ दिया जलाने से
रात के अँधेरे में राह ढूँढ चलना सिखा दिया

माँ ने अपने होंठों की बुदबुदाहट के बीच से
दूसरों के जंगल में जीने का मन्त्र सिखा दिया

माँ ने अपने घर की बंद दीवारों में छेद से
उसकी आँखों में नया आसमान रख दिया
_____________________________________________
कंचन

  1. ज़मीन / आसमान....... ?
    ____________________________________

    उसने रोज़ अपना रुख़ आसमान का किया
    छीनी गयी किसी रोज़ उसकी ज़मीन हँसते हुए

    उसने जिया हर साँस को हज़ार साँसों की तरह
    निकले हर राह घायल पाँव नये सपने लिए हुए

    उसने आँख खोली साज़ खोले नयी धुन तड़प उठी 
    खुल पड़ते थे उसके पांवों के घुँघरू बँधे हुये

    उसने अपनी ज़ुबाँ में लिखे कई नए शब्दकोष
    लौटी पीछे नज़र तो हँसे कई साल बिखरे हुए

    उसने किया ऐलान तो घंटे बजे , उठ गयी नयी दुआ
    गुज़र जाए वह जिस ज़मीन से मिले हाथ खिले हुए
    ________________________________________________
    कंचन
ज़मीन / आसमान....... ?
____________________________________

उसने रोज़ अपना रुख़ आसमान का किया 
छीनी गयी किसी रोज़ उसकी ज़मीन हँसते हुए 

उसने जिया हर साँस को हज़ार साँसों की तरह 
निकले हर राह घायल पाँव नये सपने लिए हुए 

उसने आँख खोली साज़ खोले नयी धुन तड़प उठी 
खुल पड़ते थे उसके पांवों के घुँघरू बँधे हुये

उसने अपनी ज़ुबाँ में लिखे कई नए शब्दकोष
लौटी पीछे नज़र तो हँसे कई साल बिखरे हुए

उसने किया ऐलान तो घंटे बजे , उठ गयी नयी दुआ
गुज़र जाए वह जिस ज़मीन से मिले हाथ खिले हुए
________________________________________________
कंचन
बेगाने शहर में ....!
___________________

क्यों बेगाने शहर में आकर 
अपने भी बेगानी रंगत की
चकाचौंध में खो जाते हैं ? 

शहर को यूँ ही बदनाम न करो !

इसने अजनबियों को पनाह दी 
गुमनामों को कोई पहचान दी
और अजनबियत भी कुर्बान की …

किसी नये शहर की गोद में
मन खरगोश सा क्यों है ?
________________________________
कंचन