Friday, August 9, 2013

तुम बोलकर देखो जरा !……………… 
_____________________________

 मेहँदी लगे हाथों की सुन्दरता पर
 रीझ जाने वाले प्यारे सलीम !

 हैरान हूँ , कभी खिले बदन को
 देखता था जो देर तक, नज़र पार 
 आज अनारकली के कुर्ते के 
 टूटे बटन और सहमे बदन को 
 नज़रंदाज़ करता जाता लगातार
 वही कोरमा, बिरियानी के स्वाद पर
 नंबर देता उसे आठ छह पाँच चार

 जो दुनिया से नज़रे मिलाने में 
 कभी अकेले हिचकिचाई नहीं 
 आज तुम्हारी माँ की उंगलियों 
 के स्वाद के सामने सहमी खड़ी है

 अपनी माँ का स्वाद उसने 
 तुम्हारी मोहब्बत में भुला दिया  
 अपनी हासिल डिग्रियों का इम्तहान 
 दोबारा परीक्षा की कसौटी पर रख दिया 
 तुम्हारी पसंद के स्वाद पर कसते हुए
 बार -बार, लगातार …… प्यारे सलीम। 

  तुम्हारी जीभ के स्वाद का इम्तहान,
  दिन-रात उसके वजूद को हल्दी के रंग में
  मसाले की गंध से लपेटे हुए बहकाता है
 
   जिन हाथों में किताबें खुलती थीं 
   वहाँ अब करछुल धँसकर सजता है 
   ईद,तीज की हँसती मेहँदी को मिटाते हुए 
   सिर्फ एक कसम का सिक्का रंग जमाता है 
   
     जाना कि तुम्हारी जीभ की लम्बाई तो 
     उसके वजूद से कहीं ज्यादा लम्बी है  
     तुम्हारे वालिद को दी गयी कसम 
     के हवाले से वह तुम्हारी जीभ में 
     धँसती है दिन में तीन बार हर रोज़।
     
     तुम बोलकर देखो जरा !
     उसकी आवाज गमकती है 
     तुम्हारे शब्दों के धागों पर 
     वह मोती बनकर लटकती है।   
_________________________________
    कंचन  


 

Friday, August 2, 2013



जब कहा था तुमने ………. !
_____________________________

 जब तुमने कहा उनसे
 मैं दामाद नहीं बनना चाहता  
 बेटी के साथ आपका बेटा बनूँगा 
 आपके बुढ़ापे का सहारा बनूँगा 
 उनकी आँखें चमक उठी थीं 
 जो पहले गुस्से से लाल थीं ,
 पहले वे प्रेम के खिलाफ थे.... 

जब तुमने थोड़ा पास आकर 
कहा 'अपने लिए जियो '
उसकी घुटन को समझा और 
उसे खुली हवा में साँस लेने दिया 
वह डूबकर ,टूटकर, मरकर चाहने लगी तुम्हें ,
पहले नफरत थी उसे आशिक मिज़ाज लड़कों से। 

तुम अच्छी भाषा बोल रहे थे 
उसके कान निहाल हो रहे थे 
तुम्हारे हाथ और होंठ उसकी 
बाँहों में पिघलकर नये हो रहे थे
तुम और वह दोनों  आश्वस्त थे 
जब तुम दोनों एक साथ प्रेम में थे 
तुम्हारे रंग के कपड़े पहने उसने 
और तुम्हारी पसंद का स्वाद चखा। 

फिर यह प्रेम का खासमखास रंग 
और मस्त-मदहोश हवा बदलने लगी 
खुली हवाओं में जीती वह लड़की 
अब तुम्हारी शान के कब्जे में एक 
जानी पहचानी जकड़न से जूझ रही थी।

लड़की को मालूम हो चुका था 
ताजी हवा का रास्ता और
तुम्हारी ओढ़ी लपेटी भाषा का राज
 तुमने छला था, उसने नहीं माना था ऐसा 
उसे मालूम हो चुकीं थीं तुम्हारी खाल की परतें 

 वह अब पहचानती थी,
 ताजी हवा में बहता अपना वज़ूद
 उसे याद था तुमसे सुना जुमला "अपने लिए जियो "
 वह जी रही थी अकेले तुम्हारी भाषा के साथ ,लेकिन 
उसका परिवार अभी भी अर्थ खोजने में लगा था

वे जो प्रेम के खिलाफ थे 
उनकी आँखे गर्म और लाल नहीं ,नम थीं अब …. । 
________________________________________
कंचन 
 

Thursday, August 1, 2013

नहीं , तुम ना नहीं कह सकती , लड़की !
______________________________
 
तुम ना नहीं कह सकती , लड़की !
अगर कहा ,तो.………………. 

तुम्हारे सिर के टुकड़े-टुकड़े किये जायेंगे 
तुम्हें एसिड से जलाया,गलाया जायेगा ,
तुम्हारे हाथ की नसें काट दी जायेंगी,
तुम्हें जलती लपटों में झोंका जायेगा,
तुम्हें बेल्ट से पीटा जायेगा , 
तुम्हें जबरदस्ती पकड़कर 
मुँह में सल्फास खिलाया जायेगा 

तुम्हें सोलह दिसंबर की रात की 
दिल्ली की सड़क की चलती बस 
बार -बार याद रखनी होगी ,
तुम्हें जुलाई के आखिरी दिन की
जे एन यू के क्लास -रूम में बहते खून 
और पीछे बैठे सहपाठी को याद रखना होगा 
तुम्हें खूबसूरत लॉन में फूल को नहीं 
खून में सनी लाल कुल्हाड़ी को याद रखना होगा 

लड़की ! 
अगर तुम्हें जिन्दा रहना है तो 
यह सब याद रखना होगा ……।
  
लड़के ने हमेशा याद रखा है यह सब
अपने भीतर और बाहर की दुनिया में 
मर्दानगी और काबिज सत्ता के लिए।
उसने हमेशा पिता को और अन्य पुरुषों 
की शान स्त्री की "हाँ "में देखी है.….…

पुरुष और स्त्री दोनों का जीवन
स्त्री की "हाँ "में है 
लड़के/लड़की  ने हमेशा देखा और सीखा है -
स्त्री की "ना " का अर्थ -उसकी मौत.…….  !!!

मैंने कहीं पढ़ा है कि  बच्चे कान से नहीं आँख से सुनते हैं….
यही देखती हूँ आस -पास के बच्चों में ,
बच्चे पढ़कर नहीं देखकर जानते हैं 
व्यवहार और कहन का अंतर।  

बच्चे कैसे देखें कि परिवार में ,समाज में ,
साथ पढ़ने वाली लड़कियों से,
सड़क पर चलने वाली लड़कियों से  
कैसे बदलाव का, मनुष्य होने का व्यवहार किया जाए ???

आखिर लडकियों से कैसे अच्छा व्यवहार करें 
सड़क पर चलें और उन्हें देखें नहीं 
राह चलते किसी को छेड़े नहीं 
फिकरे कसें , पटायें नहीं 
तो जवानी कैसे जियें ,लड़के …?
कोई और तरीका देखा नहीं उस उम्र में व्यवहार का…

लड़की की "हाँ"  पर अपने अधिकार का 
जन्मसिद्ध अधिकार देखता ,सीखता और जीता है लड़का 
लड़की की 'हाँ ' के बिना मरने और मारने का संस्कार है लड़का 

घर में, बाहर सड़क पर ,रिसेप्शन पर , और कक्षा में 
अगर कोई पुरुष ,लड़का 'ना  ' सुनकर चुप रहेगा तो 
वह मर्द नहीं माना जायेगा , लतियाया और लताड़ा जायेगा 
 
लड़की की 'हाँ' और पटाने का नुस्खा नया लड़का 
अपने आस-पास और अगली फिल्म में पा लेता है
लेकिन लड़की की 'ना ' पर 
लड़की के सिर के टुकड़े -टुकड़े करने का
पुराना आदिम रिवाज़ गाँव ,नगर हर  जगह 
घर और सड़क पर मौजूद है।  

लड़की ,तुम्हारे हाथ -पांव तोड़ दिए जायेंगे 
ट्रेन से नीचे फेंक दिया जायेगा 
मुँह पर एसिड फेंका जायेगा 
हर वक्त जानलेवा धमकी और 
माँ की हिदायत का फोन आयेगा

लेकिन लड़के /लड़कियों तुम्हें 
इस ना और हा के फेर से
निकलना होगा साथ -साथ 
जीना होगा साथ -साथ ….…
 
कहो ! कि तुम इंसान हो। 
जल्लादों को शर्मसार करो 
उनके संस्कारों को ,व्यवस्था को 
एक साथ मिलकर "ना " कहो 
उन्हें अपने नये होने का अर्थ बता दो 
तुम आदिम नहीं ,तुम पढ़े लिखे हो 

तुम इंसान हो
इंसान रहो 
तुम प्रेम करो 
तुम नये होकर 
तुम साथ -साथ जियो 

आओ! हम साथ-साथ मरने
की कसम को पुराना करें 
सावन के महीने में खून से लाल नहीं 
मन के हरे होने के दस्तूर को जियें 

हमें जीता हुआ देखो 
मरते हुए जल्लादों !!!

मेरे बच्चों !
तुम्हें हमेशा जिन्दा प्रेम कथाएँ मिलेंगी 
मेरा वादा है.……. 
तुम भी ट्रेजिक नहीं 
जीता हुआ प्रेम लिखना   
यह मरने और मारने का
पुराना आशिकाना आदर्श  
बदलना होगा ………

तुम्हारा आसमान साफ़ और सतरंगी रहेगा 
सावन के महीने में हरी रहेगी तुम्हारी धरती।  
___________________________________________
कंचन 

Wednesday, July 31, 2013

मेरी आँख का सपना ,जो jnu से मिला … 
___________________________
            जिसने भी बचपन से ही यह देखा है कि लड़कियों ,स्त्रियों को किसी भी  बात पर मारा या जान से मारा जा सकता है और लड़की पर पुरुष का पूर्ण अधिकार होता ही है। साथ पढ़ते हुए भी ,प्रेम करते हुए भी …….. । परिवार में ,सड़क पर ,और फिल्मों में सब जगह जिसने वोईलेंस अगेंस्ट वीमेन देखा हो , वह अठारह बीस साल की उम्र के बाद एक डेमोक्रेटिक माहौल के कैंपस में जाकर क्या अचानक जादू की हवा से बदल जायेगा। हाँ यह होगा कि वह खुले आम उस माहौल के खिलाफ नहीं जा पायेगा और चोला ओढ़ेगा। लड़के जानते होंगे कि जब शुरुआत में वे जे एन यू में आते हैं तो उन्हें कई बार अपनी आदतन मानसिकता को मारने के लिए जूझना पड़ता है.। कईयों ने सुना होगा कि  … अगर यह जे एन यू न होता तो इस लड़की को अभी सबक सिखा देता या कई बार तो उन्हें अपनी जुबान पर काबू करने में भी मुश्किल होती है। धीरे -धीरे  उन्हें अपने पुराने संस्कार जेब में ठूँसकर कैंपस की भाषा बोलने की आदत पड़ने लगती है और वे संवेदनशील बौद्धिक बन जाते हैं। य़ह बनने की पूरी प्रक्रिया है। कोई इसमें फेल हो जाता है तो उसका संस्कार जेब से निकलकर हावी हो जाता है। और इस हद तक हावी  हो जाता है कि लड़का ,लड़की की हत्या तक कर देता है। यह जे एन यू में पहले कभी हुआ नहीं लेकिन gscash तो पहले से है और है तो शिकायतें भी होंगी।  
       अत्यंत दुखद है आज की यह घटना कि जे एन यू में बी.ए तृतीय वर्ष का एक छात्र अपने ही साथ पढने वाली एक लड़की के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर देता है और फिर खुद भी नशीला पदार्थ खाकर और कुल्हाड़ी से अपने भी गले पर वार करके अपनी भी जान ले लेता है। लड़का मर गया है लड़की गंभीर हालत में भर्ती है।
                यह विस्मयकारी है लोगों के लिए कि जो जे एन यू लोगों को राह दिखाने वाला अनूठा कैंपस है आज वहीं ऐसी भयावह घटना हुयी है। शिक्षा के सबसे उच्च शिखर पर गिना जाने वाला जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के क्लास रूम की गरिमा पर कुठाराघात हुआ है। जिस जगह पर संवेदनशीलता का पाठ पढ़ाया जाता है वहीं पर एक लड़के के हाथों से एक लड़की का खून बहा। 
           यह उस कैम्पस में दिनदहाड़े घटा जहाँ रात में भी लड़की अकेले लैब और लायब्रेरी से वापस अपने हॉस्टल बिना डरे लौट आती है। कैंपस में लडकियों में कोई खौफ़ नहीं होता। लेकिन एक बात तो वह कैंपस भी जानता है कि यहाँ जो लोग पढने आते हैं वे भी समाज से ही बनकर आये हुए लोग हैं। ज़ो ग्रेजुएशन में आता है वह भी पास करके अठारह साल का बालिग होकर अपने भीतर समाज का पुरुष लेकर आया है। जे एन यू इस बात को खूब जानता है.। इसे नोटिस करते हुए ही सबसे पहले इसी विश्वविद्यालय ने अपने यहाँ 'जेंडर सेन्स्ताइजेश्न कमेटी अगेंस्ट सेक्सुअल हरेस्मेंट ' (gscash) को लागू किया था 1999 में। जब अन्य विश्वविद्यालयों/कॉलेजों उसे लागू करने से मना कर दिया था। 
     यू जी सी ने अब जाकर 16 दिसम्बर के बाद इसे अनिवार्य किये जाने पर एक समिति बनाई है और सुझाव माँगे हैं। इस बात की गंभीरता को देखते हुए सीबीएसई ने भी इस ओर कुछ ध्यान दिया है। और बिलकुल अभी- अभी ही सी एस आर ने भी स्कूल में 'जेंडर ट्रेनिंग' देना शुरू किया है। यह ट्रेंनिंग अनिवार्य होनी चाहिए सभी शैक्षिक संस्थाओं के लिए और इसके लिए पर्याप्त फंड होना चाहिए।        
             यह सोचना कि जे एन यू में ऐसा हुआ तो यह अब अनूठा कैंपस नहीं रहा या अब गर्व करने की बात नहीं रही ,यह ठीक नहीं है। यह कैंपस तो बिगड़ी हुयी कुप्रवृत्तियों और सड़ी-गली बलात्कारी मानसिकता का उपचार करके उन्हें सर्वोत्क्रष्ट (best ) बनाता है.. जो पूरे समाज को राह देने के काबिल बन सके। 
       आज हमें अपने पास के हर स्कूल और कॉलेज में जाकर 'जेंडर ट्रेनिंग ' और gscash की माँग करने की जरुरत है। 
जिससे कॉलेज और विश्वविद्यालय पहुंचने से पहले ही हम लड़के ,लड़कियों को जेंडर के प्रति संवेदनशील बना सकें और उन्हें स्त्री /पुरुष की बजाय इंसान बनने के संस्कार मिल सकें। 
    निस्संदेह जे एन यू यह सिखाता है कि किस तरह एक इंसान को दूसरे इंसान के साथ एक मनुष्य की तरह का बर्ताव करना चाहिए। जे एन यू में आने से पहले जो सीखा उसे छोड़ना कितना मुश्किल है यह जे एन यू में पढ़े किसी पुरुष से तब पूछना जब वह अपने परिवार में डेमोक्रेटिक हो। … यह आसान नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। ऐसा होता भी है और कई बार नहीं भी। 
इस केस में नहीं हुआ लड़का जे एन यू का डेमोक्रेटिक कल्चर की उपरी खाल का चोला उतार गया और स्त्री के प्रति अपने पुराने voilence के संस्कार को जीते हुए मर गया। 
           साथ पढ़ने वाला सहपाठी स्कूल में भी यह चाहता है कि सहपाठी लड़की उससे दोस्ती करे तो किसी और से बात न करे और अगर करेगी तो वह लड़की के पिता या भाई से शिकायत करेगा।प्ले स्कूल और नर्सरी में लड़कों को पैर खोलकर बैठना मना नहीं होता और लड़कियों को मना किया जाता है। …..तो यह संस्कार क्या  जे एन यू में आकर अचानक बदल जाएगा ?

       हर स्कूल को जे एन यू  का डेमोक्रेटिक संस्कार देना होगा और हर शैक्षिक स्तर पर इसकी सायास ट्रेनिंग देने की बात अपने आस -पास करनी होगी।
    हमें इस पर गर्व करना होगा कि हमारी आँख में एक ऐसा सपना है जो हमें जे एन यू  से मिला। 
___________________________________________
कंचन 









Sunday, July 28, 2013

कड़क सर्दी की एक सुबह और एक प्याली चाय ………………
_____________________________________________

जाड़ों की एक सुबह एक पुरुष रचनाकार मित्र ,
महिला रचनाकार मित्र के घर सुबह-सुबह मिलने पहुँचे 
महिला रचनाकार को दफ्तर भी जाना था 
तो बातचीत के लिए समय कम था 
 मौसम का ठंडा मिज़ाज एक गर्म चाय की पुकार में था 

लेकिन समय कम था इसलिए महिला मित्र के आग्रह करने पर भी 
रचनाकार पुरुष मित्र ने उन्हें किचेन में जाने से रोक दिया और 
जरुरी उस काम पर बात करने लगे जिसके लिए आये थे 
सामने की कुर्सी पर महिला मित्र के पति बैठे थे 
जिनका साहित्य से कोई लेना देना नहीं था 
बगल के कमरे में अठारह-उन्नीस वर्ष का
उनका बेटा भी कंप्यूटर पर काम करता नज़र आ रहा था 

सर्दी की कंपकंपी बार-बार चाय की याद दिला रही थी 
लेकिन पुरुष रचनाकार बार -बार समय की कमी की 
याद दिलाकर उन्हें किचेन में जाने से रोक दे रहे थे 

महिला रचनाकार के पति महोदय को देखते हुए  
मैंने बार-बार  सोचा ,शायद यह चाय बना लायेंगे 
मैं भूल गयी थी कि वह पुरुष पति की भूमिका में था 
और अपने पुरुष होने की कौम का धर्म निभा रहा था 
बगल के कमरे में बैठा दीखता उसका बेटा भी वही था
 
चुपचाप  नहीं बैठा था वह कुछ-कुछ बोल ही रहा था 
लेकिन चाय बनाने के लिए किचेन में जाने के नाम पर 
वह घुन्ना असली पुरुष का ख़िताब हम मेहमानों से
 रिसीव करते हुए अपनी छाती चौड़ी कर रहा था  

चलते वक़्त भी महिला रचनाकार के चेहरे पर 
चाय न पिला पाने का अफ़सोस नज़र आ रहा था 
लेकिन उसके पीछे खड़ा पुरुष मुस्कुरा रहा था 
मुझे उस पर खूब क्रोध था लेकिन बेबस थी 
सिर्फ उस महिला रचनाकार की वे रचनाएँ
 याद आती जा रहीं जो मुक्त स्त्री रच रहीं थीं
 जिनमें पुरुष चाय और बिरियानी सब बनाता है 

कई महीनों बाद अखबार में छपी थी 
उस पति की फोटो ' हथकड़ी पहने हुए'
गुनाह उसने कबूला था- " देह सुख में हुई
 चूक के कारण पत्नी की हत्या की थी "
पत्नी को पसंद नहीं थीं उसकी हरकतें 
सहते- सहते एक दिन मारी गयी वह।   

ख़बर पढ़ते ही उस दिन का वह महान पुरुष 
अपनी उस मर्दानी मुस्कान  के साथ आँखों में घूम गया 
जो एक चाय बनाने की खातिर भी 'पुरुष 'बना बैठा था  

अब भी कोई हैरानी नहीं हुयी मुझे 
सिर्फ उस महिला रचनाकार की 
रचनाओं की मुक्त स्त्री और सहयोगी पुरुष याद आते जा रहे थे । 
____________________________________________
कंचन  

Saturday, July 27, 2013

मेरे सपनो की रानी
_________________________________________

अपने साथ पढ़ने वाली तेज- तेर्रार ,साहसी,
बुद्धिमान और प्रखर-मुखर लड़की को देखकर
लड़के की आँखों में चमक और
होठों पर मुस्कान दौड़ गयी ……

यह उसके सपनों की लड़की थी
दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो
दोस्त बनते- बनते दोनों
प्रेमी- प्रेमिका बन गये

प्रेमिका होने में भी
साहस और मेहनती होने की दरकार को
निभाया उस लड़की ने।

पढ़ाई करती ,पार्ट टाइम नौकरी करती
अपना और बॉय फ्रेंड का खाना बनाती, कपड़े धोती।
अपनी पढ़ाई का ध्यान कम हुआ
लेकिन लड़का बड़ा अफसर बन गया

लड़के ने लड़की को गुड बाय कहा !!!

नहीं नहीं ,
शायद … उन दोनों ने परिवार की मर्जी के बिना विवाह किया ……….

परिवार समझदार होते हैं अक्सर
लड़के को माफ़ किया और उसके साथ रहने लगे
लेकिन बहू को साथ रखने की स्वीकृति नहीं दी ……

लड़की का साहस और मेहनती होने का स्वभाव जारी था
वह दूसरे शहर में नौकरी करती अकेले रह रही थी
लड़का अब भी उसके साहस पर गर्व से निहाल था ….………

लड़का अब पति की तरह
महीने में एक बार उसके पास आता
वह पत्नी की तरह निहाल होती,
लेकिन साहस अब ढलान पर था
अक्सर उसकी प्रखरता ,मुखरता
बुदबुदाहट में बदलने लगती ……………

एक दिन चलते -चलते
कोर्ट के आगे ठिठक गयी और
उसका साहस खिलखिला उठा …
पहले प्रखर और मुखर नोटिस गया,
फिर लड़की खुद पत्नी का अधिकार लेकर
सामान के साथ पहुँच गयी पति के पास ……

लड़का आज पत्नी के साहस पर हैरान होकर
निहाल होने की जगह निढाल होकर गिरने लगा
कि मेहनती, साहसी लड़की ने उसे थाम लिया
लड़का कुछ देर में होश में आया तो
खुद को लड़की की बाँहों में मुस्कुराता पाया
यह उसके सपनो की लड़की की बाहें थीं
जिन्हें थामकर, वह अपने समय को पार करने की कोशिश में
कभी अपना तो कभी उस लड़की का नाम पुकार रहा था …………….

लड़के ने नज़र उठाकर देखी तो
हैरान था वह कि उसका परिवार वहाँ से नदारद था…

लड़का फिर आज लड़की के साहस और हिम्मत पर गर्व कर रहा था …
मेरे सपनो की रानी।

अब एक नये कसबे में उनका अपना महल बन रहा था ……
_______________________________________________
कंचन
मेरा घर मेरा है …. 
_______________________________________

मेरा घर मेरा है … 

घर मैंने बनाया है मेहनत की अपनी कमाई से 
घर के बाहर मेरा नाम और पता लिखा हुआ है 
ठीक जैसे पिता के घर के बाहर पिता का नाम था 

अपने लिए घर मैंने खुद खरीदा अपनी मेहनत के पैसों से 
अब घर से निकाले जाने का कोई खौफ कभी नहीं होगा 
मेरे पांवों की जमीन पक्की और पहचान अपनी होगी

बचपन से मालूम था कि पिता का घर पराया है मेरा नहीं
 बताया गया था "औरत का अपना घर कोई नहीं होता "
मैंने नहीं मानी बतायी हुयी बातें और बदल डाली जड़ भाषा  
 नेमप्लेट पर सजा मेरा नाम और पता मेरा अपना वज़ूद है

लड़की को दहेज़ नहीं , उसके अपने मजबूत पाँव मिलने चाहिए
जिनसे नापी  जाये धरती और अपने पाँवों की मजबूत जमीन हो  
बेटी के सपने में , सफ़ेद घोड़े पर सवार घरवाला नहीं चाहिए 
उसके सपने में अपनी राहें और पहचान का मुकाम होना चाहिए 

पिता को घर बनाते और माँ को उसके लिए पैसे बचाते देखकर ही 
मैंने सीख लिया था अपना घर बनाना 
अब कोई नहीं कहेगा कि "औरत का कोई घर नहीं होता "
सच यह है कि स्त्री को कोई घर देता नहीं है ,
स्त्री अपना घर खुद बनाती है अपनी मेहनत और लगन से

आज मैंने बनाया है, कल सब बनायेंगे 
अब मेरा घर मेरा है, बाहर लिखा पता मेरा है
अब सब जानते हैं मुझे मेरे नाम से यहाँ 
घर मेरी पहचान , मेरा साहस,मेरा वजूद  है………
____________________________________________
कंचन